Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखे-2021

 Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe: दोस्तों Whatsapp का इस्तेमाल तो आज के समय में हर Smart Phone यूजर करता है।

क्योंकि व्हाट्सप्प एक बहुत ही बड़ा Social मीडिया प्लेटफॉर्म है। अपने यूजर का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए व्हाट्सप्प नए-नए फीचर्स लाता रहता है

लेकिन क्या आपको व्हाट्सप्प के इस नए फीचर के बारे में पता है। जिसमे आप अगर किसी को भी अनचाहा मैसेज भेज देते है। तो उसे Delete For everyone भी कर सकते है।

लेकिन इसे आपको मैसेज भेजने के 13 घण्टे और 8 मिनट के अंदर ही डिलीट करना होता है। इसके बाद यह डिलीट नहीं हो पता हैं

लेकिन इस फीचर का कोई फायदा भी नहीं है। क्योंकि आज कई ऐसे तरीके है जिनसे आप डिलेटेड मैसेज को Recover कर के देख सकते है।

और आज की पोस्ट में हम इसी के बारे मे whatsapp delete message kaise dekhe जानने वाले हैं।

क्योकि Whatsapp Message को Delete for everyone कैसे करे इसके बारे में तो आपको पता ही होगा

लेकिन Deleted मैसेज को कैसे पढ़े या Recover करे। इसके बारे में आपको शायद ही पता होगा। हमारी आपसे Request है की इस तरीके का उपयोग आप किसी भी गलत तरीके से ना करे। हम सिर्फ एजुकेशनल तौर पर बता रहें हैं।


Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe

इस पोस्ट में मैं आपको व्हाट्सप्प पर डिलीट मैसेज को देखने या Recover करने के दो तरीके बताऊंगा। जिससे आप किसी भी डिलीट मैसेज को बहुत ही आसानी से देख पाओगे।

इनमे से पहले तरीके में आपको आपके मोबाइल में एक Application Install करना पड़ेगा और दूसरे तरीके में आपको बिना किसी अप्प के मैसेज देखने के बारे में बताऊंगा।


Whatsapp पर Delete Message को App से कैसे देखे।

इस तरीके से आपको अपने फ़ोन में एक App को Install करने के बाद। इसकी सहायता से आप किसी भी डिलीट हुए मैसेज को बहुत ही आसानी से देख पाओगे।


इसमें आपको NOTISAVE नाम की एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। इसके बाद ये App आपके सारे Notifications की History को सेव करके रख लेता है।


और मैसेज जिसने भी भेजा है वो उसके फ़ोन से डिलीट फॉर एवरीवन भी कर देता है। तो ये मैसेज आपके मोबाइल में इस App में Save रहता है।


Step-1. सबसे पहले Play Store से Notisave एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे। आप इसे निचे दिए गए बटन से इनस्टॉल कर सकते है।


इस तरीके से आपको अपने फ़ोन में एक App को Install करने के बाद। इसकी सहायता से आप किसी भी डिलीट हुए मैसेज को बहुत ही आसानी से देख पाओगे।

इसमें आपको NOTISAVE नाम की एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। इसके बाद ये App आपके सारे Notifications की History को सेव करके रख लेता है।

और मैसेज जिसने भी भेजा है वो उसके फ़ोन से डिलीट फॉर एवरीवन भी कर देता है। तो ये मैसेज आपके मोबाइल में इस App में Save रहता है।

Step-2. इसके बाद इस app को Open कर ले। बाद में Access के लिए परमिशन मांगी जाएगी इसे Allow कर दे।

Step-3. अब आप उन Apps को Select कर ले जिनका Notification आप इस app में सेव करना चाहते है। जैसे हम Whatsapp के नोटिफिकेशन सेव करना चाहते हैं तो व्हाट्सप्प सेलेक्ट करेंगे।


Step-4. अब आपके Whatsapp के सारे मैसेज इस App में Save होने लग जायेंगे। और आप इन्हे बहुत ही आसानी से देख सकेंगे।


Step-5. इस app में आप आपके मोबाइल में Install सभी Applications के Notifications को सेव कर सकते है।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment