Whatsapp Deleted मैसेज को बिना किसी app के कैसे देखे

 कुछ लोगो अपने मोबाइल में RAM कम होने की वजह से या फिर किसी भी कारण से कोई App Install नहीं करना चाहते है।

तो ये तरीका उन लोगो के लिए उपयोगी है। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भी app इनस्टॉल किये बीना व्हाट्सप्प पर डिलीट हुए मैसेज को बहुत ही आसानी से देख सकेंगे।

इसके लिए आपके व्हाट्सप्प का Backup लेना पड़ेगा। इसके बाद व्हाट्सप्प को अपने मोबाइल से डिलीट करना होगा।

फिर से Whatsapp को Install करने के बाद Backup Restore करने पर आपके सारे डिलेटेड Message दिखाई देने लग जायेंगे।


Whatsapp का Backup कैसे ले


Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp को Open कर लें।

Step-2. अब आपके सामने दाई तरफ ऊपर की और दिखाए 3 डॉट पर क्लिक करके Setting को Open कर ले


Step-3. अब आपके सामने दिखाए Chat के Option को क्लिक करे। और इसके बाद Chat backup के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।



Step-4. अब इसमें अपना Google Account Select करे और अगर आप Videos का भी Backup लेना है तो Include Videos पर क्लिक करे।

Step-5. अब ऊपर दिखाए Backup के बटन पर क्लिक करके बैकअप ले लीजिये। और Backup कम्पलीट होने के बाद Whatsapp को अपने मोबाइल से डिलीट/अनइंस्टाल कर दे।


Whatsapp Backup Restore कैसे करे

Step-1. सबसे पहले आपको अपने Whatsapp को फिर से Install करना होगा।

Step-2. अब आपको व्हाट्सप्प में आपके नंबर डालकर नेक्स्ट करना है।

Step-3. आगे की step में आपको Backup रिस्टोर का ऑप्शन मिल जायेगा। इसमें Restore पर Click करे। इसके बाद आपका सारा Backup Restore हो जायेगा।



Step-4. अब आपको अपना नाम डालकर Whatsapp को फिर से चालू कर लेना है। इसके बाद आपको सारे डिलेटेड मैसेज दिखाई देने लगेंगे।

Gb Whatsapp Me Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe

अगर आप चाहते है की बिना किसी एप्लीकेशन और Whatsapp का Backup लिए हम किस प्रकार Whatsapp Delete Message देखे। तो इसके लिए आपको Gb Whatsapp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना पड़ेगा।

यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी। इसे गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा, आप चाहे तो http यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

तो चलिए Gb Whatsapp में Whatsapp Delete Message Kaise dekhe स्टेप वाइज जान लेते है।

Step-1. सबसे पहले Gb Whatsapp को Install करके इसमें अपने Number से रजिस्ट्रेशन करे।

Step-2. अब Home Page पर सबसे ऊपर Menu Bar में Fouad Mods को सेलेक्ट करे।

Step-3. अब Privacy and Security के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

Step-4. अब इसमें आपको Anti-Delete Status ऑप्शन को On कर देना है। अब आपकी Setting Successfully हो चुकी है।

अब अगर आपको कोई मैसेज करता है और वो Delete for Everyone कर देता है, तो भी आपके Whatsapp से Message डिलीट नहीं होगा।

अगर आपके पास GB के अलावा कोई दूसरा Whatsapp हैं जैसे Fm Whatsapp या Yo Whatsapp तो आप उनमे भी इस तरीके से Whatsapp Deleted Message देख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Whatsapp delete message kaise dekhe और अब आपके सारे सवालो how to see deleted messages on whatsapp, how to read deleted whatsapp messages, how to recover deleted messages from whatsapp के जवाब मिल चुके होंगे।

और ऊपर बताये तीनो तरीको में से आपको कौनसा तरीका सबसे अच्छा और आसान लगा Comment करके जरूर बताये।

अगर आपको हमारी पोस्ट Whatsapp पर Delete हुए मैसेज को कैसे देखे? पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

जिससे उन्हें भी व्हाट्सप्प के इस अनोखे फीचर के बारे में जानकारी मिल सके। और वे भी इसका लाभ उठा सके।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment